आज श्रेद्धय नाना जी देशमुख की भी पुण्यतिथि ........

Bottom Article Ad

आज श्रेद्धय नाना जी देशमुख की भी पुण्यतिथि ........

देश के करोडों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी और देशभक्त चंद्रशेखर आजाद जी का आज बलिदान दिवस है, 1931 में आज के ही दिन वे इलाहाबाद में देश के लिए बलिदान हुए थे। आज श्रेद्धय नाना जी देशमुख की भी पुण्यतिथि हैं, नानाजी देशमुख ने अपना सारा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित किया था,  बलिदान दिवस पर आजाद जी एवं अन्य ज्ञात अज्ञात सारे वीर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि।  हम सब राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते रहे, श्रेष्ठ बनें, भारत को श्रेष्ठ बनायें, यही उन सब बलिदानियों को सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।  
प्रणाम,
आपका स्नेह सम्मान आशिर्वाद बना रहे।
#श्री_प्रकाश_जी_माली_मित्र_मण्डल_राजस्थान

Post a Comment

0 Comments