आसोतरा में रविवार से गादीपति तुलसाराम के सान्निध्य में पांच दिवसीय ब्रह्मा महायज्ञ चतुर्वेद पारायण प्रारंभ होगा।

Bottom Article Ad

आसोतरा में रविवार से गादीपति तुलसाराम के सान्निध्य में पांच दिवसीय ब्रह्मा महायज्ञ चतुर्वेद पारायण प्रारंभ होगा।


्रब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में रविवार से गादीपति तुलसाराम के सान्निध्य में पांच दिवसीय ब्रह्मा महायज्ञ चतुर्वेद पारायण प्रारंभ होगा। वहीं 9 व 10 मई को ब्रह्माजी मंदिर की 35वीं वर्षगांठ व तीर्थ संस्थापक संत खेताराम की 35वीं पुण्यतिथि मनाईजाएगी। इसमें देश व प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।


ब्रह्माजी मंदिर व राजपुरोहित समाज विकास न्यास कोषाध्यक्ष रामलाल राजपुरोहित बालोतरा ने बताया कि रविवार से पांच दिवसीय ब्रह्मा महायज्ञ चतुर्वेद पारायण प्रारंभ होगा। दक्षिण भारत व काशी के विद्वान ब्राह्मण पारायण करेंगे। 9 मई को ब्रह्माजी मंदिर की 35वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी,जिसमें विशेष पूजन व रात्रि जागरणहोगा। इस दिन विश्व शांति महायज्ञ में भाग लेने को लेकर चढ़ावे की बोलियां लगाई जाएगी। समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।10 मई को तीर्थ संस्थापक खेताराम महाराज की 35वीं पुण्य तिथि मनाई जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में संत, महात्मा व हजारों श्रद्धालु भाग लेकर संत खेताराम महाराज को श्रद्धांजलि देंगे।

Post a Comment

0 Comments