चोका देने वाला सरकारी स्कूल 🏫 😳😱

Bottom Article Ad

चोका देने वाला सरकारी स्कूल 🏫 😳😱

   ये है सरकारी स्कूल 👇


अरे चोंकिये मत, इस सपने को हकीकत में बदल कर दिखाया है बीकानेर जिले के नापासर जैसे छोटे कस्बे के बड़े दिल वाले भामाशाहों ने, जिन्होंने बालिका स्कूल भवन के छोटे पड़ जाने से होने वाली परेशानी को मात दे, इस शानदार भवन का निर्माण करवाया।

भामाशाह कन्हैया लाल जी मूंधड़ा के नेतृत्व में 6 करोड़ रुपये की लागत से ये शानदार स्कूल भवन बनाया, जिसका आज उदघाट्न करके शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया।

समाज मे परिवर्तन और शिक्षा की अलख में छोटा सा भी प्रयास करने वाले युग पुरषो को दिल से सलाम।

शिक्षा मूल अधिकार है और राज्य का कर्त्तव्य भी । अगर जनता जागरूक हो जाएं तो प्रत्येक कस्बे में राजकीय विद्यालय ऐसे ही होंगे ।

शेयर कर दुसरो तक अच्छाई पहुंचाने में सहयोग करें।
जय हिंद।

जय जागरूकता।।

Post a Comment

0 Comments