जो भारत नाज़ थी , एक बुलंद आवाज़ थी , राष्ट्रियता से औतप्रोत , वो सुषमा स्वाराज थी ...... #RIPSushmaSwarajJi

Bottom Article Ad

जो भारत नाज़ थी , एक बुलंद आवाज़ थी , राष्ट्रियता से औतप्रोत , वो सुषमा स्वाराज थी ...... #RIPSushmaSwarajJi

फूल भी थी, चिंगारी भी, अलविदा स्वराज !

नैसर्गिक शोभा से सुशोषित अपनें शासन का सार्थक नाम 'सुषमा स्वराज' जोकि भारतीय राजनैतिक इतिहास का सबसे चमकदार एवं दमदार खंड रहा,वो आज खंडित हो गया। नारी शक्ति और मातृ शक्ति का स्वर्णिम हस्ताक्षर सुषमा स्वराज जी का निधन,एक अद्भुत और अनमोल युग का अंत है। 

उन्होंने विश्व पटल पे हिंदी भाषा के सिर को बुलंद किया। विदेश मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल भारतीय कूटनीति का अभिनव उदाहरण था। विदेशों में भारतीय नागरिकों की सहायता हो या वीजा सम्बन्धित समस्या सभी का तुरंत समाधान एंव ऐक्टिव वर्क प्रधानता उनकी फ़ितरत रही है।
पक्ष विपक्ष से परे जाकर उन्होंने अपनी शालीनता व आदर के सहारे हरेक का दिल जीता

औरत का होना स्वराज जी से सीखा जा सकता है। अपने बचपन से ही वो नारी सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक रही। बुलन्द आवाज व वाकपटुता उनके हिस्सा का सबसे बड़ा व्यक्तित्व है। 

एक बार पुनः एक महान आत्मा को मेरा खिराजे-अक़ीदत,नमन🙏

वास्तव में मिट्टी के "दीपक" जैसा है ये जीवन 

#SushmaSwaraj  #RIPSushmaSwaraj #सुषमा_स्वराज

फोटो-यूएन महासभा

Post a Comment

0 Comments