घुँघट प्रथा खराब है कहने पर सवालों में उलझी KBC Hot Seat पर पहुंचने वाली रुमादेवी।

Bottom Article Ad

घुँघट प्रथा खराब है कहने पर सवालों में उलझी KBC Hot Seat पर पहुंचने वाली रुमादेवी।

आज की मेरी पोस्ट को आप #नेगेटिव भी कह सकते हो या किसी को #निराश करने वाली भी समझ सकते हो।

आज जहा #चारो तरफ लोग #बाड़मेर की बेटी #रूमा_देवी को बधाई दे रहे है लोग उन्हें #प्रोत्साहित कर रहे है कह रहे है बाड़मेर का नाम रोशन किया राजस्थान का गर्व बढ़ाया।

लेकिन
मैं इसका #विरोध करता हु।
अरे.........कैसे नाम रोशन किया किस चीज पर गर्व करे।
अमिताभ बच्चन के साथ नेशनल मीडिया पर #लाखों प्रेषको के सामने जिसने ऐसा कहा कि #घुँघट प्रथा #खराब है मेरी जैसी कई महिलाएं घुट घुट के जी रही है घुँघट से बाहर निकलने की #आजादी नही है 
रूमा देवी आपको किस ने मजबुर करके घुँघट ओढ़ने पर मजबुर किया यह हमारी #संस्कृति है रीती रिवाज है घुँघट बोझ नही सम्मान है अपने #स्वाभिमान का प्रतिक है।
पर  दुनिया के सामने हमारी इस महान पवित्र संस्कृति का सरेआम #अपमान किया है जो असहनीय है। आपको मारवाड़ की लाखों स्वाभिमानी नारीया और महान सती वीरांगनाए कभी माफ नही करेगी।
Rumadevi KBC Hot Seat With Actor Sonakshi Sinha

अब बात आपके जनरल नॉलेज की आप कहती हो या 8वी तक पढ़ी हो पर मारवाड़ में कहावत है #भनिया पर #घनिया कोणी आपको अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा कि महाराणा प्रताप के समकालीन कौन सा मुग़ल योद्धा हुआ था ऑप्शन दिए 1 जहाँगीर 2 ओरंगजेब 3 हुमायूं 4 अकबर। इस सवाल का जवाब तो अनपढ़ लोग भी दे सकते है कि वो योद्धा "अकबर" था पर आपने इस सरल प्रशन के लिए लाइफलाइन का यूज किया। आप तो राजस्थान की हो और #मेवाड़ के इतिहास की जानकारी आपको होनी चाहिए अरे छोटे बच्चों तक को पुछते तो इस सवाल का जवाब दे सकते है
#अमिताभ बच्चन को भी #आश्चर्य हुआ कि मारवाड़ की बेटी को मेवाड़ का इतिहास नही मालुम।
और आपके पास जो मोहतरमा बैठी थी जो भारत की मशहूर अभिनेत्री #सोनाक्षी सिन्हा जिनका आज कल का। युवा दीवाना है उस #बेवकूफ का जवाब था कि शायद जहाँगीर हो सकता है यह तो पढ़ी लिखी है पर इन्होंने इस देश के बारे में कुछ नही पढ़ा लानत है इन जैसे लोगो पर

मुजे #माफ करना रूमा देवी मैं आपको #बधाई नही दे सकता क्योकी आप मारवाड़ की होकर मारवाड़ के रीति रिवाज का #अपमान किया और मारवाड़ के इतिहास से अंजान हो।
साभार:- महेश नाथ गोस्वामी सिवाना!
Rumadevi 

Post a Comment

14 Comments

  1. Aapki baat me dam he ji, Q ki ye rajasthani hokar bhi esa karenge to phir ese knowledge ka kya mtlb.....

    ReplyDelete
  2. Inko itna bi malum nahi tha balaji maharaj sajivan juti kiske liye lahi h

    ReplyDelete
    Replies
    1. घुघट राजस्थान की आन बान शान हैं इजत है मान सम्मान है रूमा देवी

      Delete
  3. gugat kea barea mea kuchh nahi janti yea

    ReplyDelete
  4. घुंगट को मज़ाक नहीं बनाना चाहिए ये एक सन्मान है बड़ों का

    ReplyDelete
  5. Jo aapani saskrti ka samman nhi janta ho vo ramayan ko kya jane

    ReplyDelete
  6. पॉपुलर होने के लिए हर कोई अपनी सँस्कृती को ठेस पहुचाता रहा । और आपने भी यही किया ।
    जिस घुँघठ की प्रसंसा पूरे विश्व मे हुई हो । वही आपको बोझ लगा ।
    आप जिंस पेंट पहने हमें कोई एतराज नहीं पर घुँघठ पर इस तरफ की बकवास एक राजस्थान की बेटी को सोभा नही देती

    ReplyDelete
  7. पॉपुलर होने के लिए हर कोई अपनी सँस्कृती को ठेस पहुचाता रहा । और आपने भी यही किया ।
    जिस घुँघठ की प्रसंसा पूरे विश्व मे हुई हो । वही आपको बोझ लगा ।
    आप जिंस पेंट पहने हमें कोई एतराज नहीं पर घुँघठ पर इस तरफ की बकवास एक राजस्थान की बेटी को सोभा नही देती

    ReplyDelete
  8. रुमादेवी जी, फिर आपने क्युॅ ढका है अपना सिर उसी ओढणी से, क्युॅ मारवाङी पोशाक धारण करके गयी KBC के सेट पर ??

    आपको कोई पाश्चात्य पोशाक में जाना था

    किसने कहा कि राजस्थानी बालायें, औरतें घूॅघट मे घुट- घुट कर जी रही है

    घुॅघट तो बङे बुजर्गो को मान-सम्मान देने की रीत है

    वरना मारवाङ की बेटियाॅ तो तलवान की धनी शेरनियाॅ और क्षत्राणियाॅ है


    ReplyDelete
  9. रुमादेवी जी, फिर आपने क्युॅ ढका है अपना सिर उसी ओढणी से, क्युॅ मारवाङी पोशाक धारण करके गयी KBC के सेट पर ??

    आपको कोई पाश्चात्य पोशाक में जाना था

    किसने कहा कि राजस्थानी बालायें, औरतें घूॅघट मे घुट- घुट कर जी रही है

    घुॅघट तो बङे बुजर्गो को मान-सम्मान देने की रीत है

    वरना मारवाङ की बेटियाॅ तो तलवार की धनी शेरनियाॅ और क्षत्राणियाॅ है


    ReplyDelete
  10. Bhai tum sawabimaan ki baat krte ho to mardo k liye bi to pagdi shan h fr kyu mard pagdi ni phnta phle apni harkate to dkh lo fr hi aurto ko daba lena

    ReplyDelete