इस दीपावली एक शपथ ले स्वदेशी अपनाएं देश बचाएं

Bottom Article Ad

इस दीपावली एक शपथ ले स्वदेशी अपनाएं देश बचाएं

!!  स्वदेशी अपनाओ  !!    !!  विदेशी भगाओ  !!

मैं भजन गायक - प्रकाश माली
_______________  बालोतरा (राजस्थान ) से...

में भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने
के नाते शपथ लेता हूँ.....
कि में इस दीपावली के पावन पर्व पर किसी 
भी प्रकार का चाइनीज सामान नही खरीदूंगा |
यदि इसके लिए अपने देश मे निर्मित सम्मान
महँगे भी मिले !
तो भी में भारत मे निर्मित सम्मान ही खरीदुँगा ! 
में शपथ लेता हूँ कि भारत की आन,बान,शान
पर मिटने वाले वीर जवानों की शदाहत को 
बेकार नही जाने दूँगा !
अतः आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है !!

===============
Prakash Mali Ji

Post a Comment

0 Comments