एक बार पूरा जरूर पढ़ें , कुछ सोचने वाले तथ्य

Bottom Article Ad

एक बार पूरा जरूर पढ़ें , कुछ सोचने वाले तथ्य

#राजस्थान पुरा पढना 
दो दिन से जो फोटोज और विडियो वायरल हो रहे थे उस पर दो दिन बाद कुछ कलाकारों ने प्रतिक्रिया दी और #Priya_Gupta जिस जिस एण्ड पार्टी से जुडी़ है वो राजस्थान वालों को धिक्कार बता रहे,,,,

और कुछ कलाकारों का कहना है की वह Video Fek था बदनाम करने की साजिश हे

चलिय मान लिया Video Fek था और ब्लेक मेल कर रहे 

#राजस्थान के अन्दर सैंकडो़ गायक और गायिका है उसमे कुछ ही कलाकार है जो अपने साथ भजन पार्टी मे नृत्यका और मजाक वाले गाने नहीं गाते और ना ही डांसर रखते।

अगर विडियो फेक था तो पहले उन लोगों को गिरफ्तार करवाओ जिंहोने वह वीडियो बनाया,
सवाल सोशल मिडिया पर वायरल करने वाले लोगों से नही उन लोगों से करो जो उसकी शुरूआत की,,,

रही बात बॉलिवूड की तो राजस्थानी कलाकारों ने कोई कमी नहीं छोडी़ है मारवाडी़ संस्कृति को बदनाम करने की,,,

पिछले दिनो दूर्गा जसराज एण्ड पार्टी के नेतृत्व में बाबा रामदेव भजन संध्या में एक फोटो ट्रोल हूई थी कॉमेडियन ट्वीकल वैष्णव की जिसमे वो रोंमाटिक मंच की तरह मुहं लपका रही थी,,,

पंकज शर्मा जो आज आंसू बहा रहा है वो कॉमेडियों मे कईं बार आपतजनिक शब्दों का प्रयोग कर चुका है,,

राणी रंगीली एण्ड पार्टी से 15 दिन पहले एक भजन संध्या मंच से वीडियो आया था जिसमे साफ नजर आ रहा है की किस तरह डांस कर रही थी,,,

वहीं दूसरी और हरयाणा की डांसर सपना चौधरी तो हदे भी पार कर चुकी है पर कभी तुम लोगों ने नहीं कहा की वो राजस्थान की संस्कृति को ध्वस्त क्यों करती है,

गलती जनता की नहीं जब तुम पैसे कमाने में जैसा मर्जी वैसा गाना,अश्लील डांस,मनचाही कॉमेडी बोल सकते हो तो जनता क्या करेगी,,,

पहले सुधार खुद में करों,,
भजन संध्या प्रोग्रामों मे अश्लील डांस करना बंद करो,
कॉमेडियों मे साफ शब्दों का प्रयोग करो,

अगर रोमाटिंग गाने और डांस करना है शादी पार्टीयों मे करो देवी-देवताओं के जागरण में नहीं,,

राजस्थान के अंदर अनिल नागौरी,महेन्द्र सिंह पंवार,प्रकाश माली,नीता नायक,प्रकाश गांधी,आशा वैष्णव छोटु सिंह रावणा  जैसे कईं कलाकार है जो गाते भी है और बजाते भी है और डांसर प्रोग्राम भी होता है पर जागरण मंचो पर मर्यादा रखते है,

जब तुम लोग संस्कृति का मजा लेते हो तो जनता आपका तो लेगी इसमें कोई गलत भी नहीं,,,

8-10 कलाकार मेरी Friend list मे भी है और उनकी live भी देखता हूं पर कभी अश्लील डांस नहीं देखा उनके प्रोग्रामों में।

मोहले की गंदगी तब साफ होगी जब हम अपने घर की सफाई करेंगे,

ठीक वैसे ही अगर राजस्थानी कलाकार सुधरेंगे तब बॉलिवूड पर सवाल करेंगे। 

बाकी अपनी अपनी सोच है की हम कहां तक अच्छाई ढूंढते है,,,

और हां जिन लोगों ने वह वीडियो बनाया उसमें जो पात्र हे उनको गिरफ्तार करवाओ राजस्थान की जनता को गलत बताने का अधिकार तुमको नहीं है,,,

आज से 10 साल पहले हर जागरण मंच पर भगवानों के गाने बजते थे और आज चंदियो और सराबी बजते है यह तुम लोगों ने किया हे जनता ने नहीं,,,

सारी हदे पार करके जनता को दोषी बताना यह आपकी सफाई में नाजायज है,,,

कुछ दिनों पहले प्रकाश जी माली ने कहा था मारवाड़ की संस्कृति ध्वस्त कर रहे कलाकार तब तुम लोगों ने उसका विरोध किया और कहा था तुम अपना प्रोग्राम करो हम आपना करते हे जैसा करे तुमको कोई मतलब नहीं और आज उसका रिजल्ट भी आ गया।

Post a Comment

2 Comments