राजस्थान मूल जोधपुर तिंवरी के निवासी हाल दुर्ग शहर छत्तीसगढ़ में रहने वाले एक जैन परिवार में पायल जी ने जन्म लिया शुरू से ही नेक निर्भीक निडर प्रतिभाशाली लड़की रही हे बाबा रामदेव जी माजीसा की परम् भक्त हे और 2003 में राजस्थान के कोहिनूर राष्ट्रवादी भजन गायक जिनकी आवाज में माटी री महक हे माटी री खुशबु हे श्री प्रकाश जी माली का भजन घेरी घेरी बिरखा सुनकर एक मन में आस लिए की नवकार परिसर दुर्ग में एक भजन संध्या करवाने का मन में ठान लिया जो एक वर्षो बाद 15 वर्ष बीतने के बाद वो सपना 19/10/2019 को पूर्ण हुआ हे इसी दिन कोहिनूर ने बाबा के चरणों में कुम्भट् परिवार के सानिध्य में भक्ति संध्या में अपनी हाजरी दी हे । पायल जी एक ज़िद्दी और गुस्से वाले शुरू से रहे हे अगर मन में ठान लिया तो वो अपनी ज़िद समझ कर पूर्ण करते हे । पायल जी अपने परिसर में दरबार और बिजनेस में अपनी अहम भूमिका निभाते हे शायद ये बहार कही चले जाये तो काफी काम अटक भी जाते हे ।
0 Comments