स्विटजरलैंड में विराट-अनुष्का भले ही अकेले छुट्टियां मनाने गए, मगर उनको एक साथी भी मिल गया। ये साथी कोई और नहीं बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन हैं। वरुण भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग वहीं हाॅलीडे मनाने आए हैं, जहां विरुष्का गए हैं। इन दोनों कपल ने एक साथ सेल्फी खींचकर पोस्ट भी की। ये तस्वीर अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। जिसमें विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन और नताशा चारों बर्फ में इंज्वाॅय करते दिख रहे। इस तस्वीर के साथ अनुष्का ने लोकेशन भी टैग की, जोकि स्विटजरलैंड की है।
0 Comments