जय हिंद,नमस्कार सा
'जान है तो जहान है,
'कोरोना वायरस'
कुछ दिनों का मेहमान है,
जीत ही लेंगे हम ये जंग,
हमारा मजबूत हिंदुस्तान है।'
मेरा आप सबसे विनम्र निवेदन है कि इस मुश्किल घड़ी में आप सभी सावधानी,संयम बनाये रखिये । अपना और अपनों का ख़्याल रखिये,घर पर रहकर अपनों के साथ समय बिताइए। झूठी अफवाहों से बचिए। एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्त्तव्य निभाइये। सोशल मीडिया के ज़रिये जान पर खेलकर जान बचाने वाले देश के सभी डॉक्टर,हॉस्पिटल स्टॉफ और पुलिस प्रशासन का हौंसला बढ़ाइए । भरोसा रखिये हम कोरोना को हराने और इसे भारत से भगाने में जरूर कामयाब होंगे।
0 Comments