मित्रों एक बहुत ही पुरानी फ़ोटो प्राप्त हुई है,
1990 में श्री राम मंदिर के लिए कारसेवकों के जत्थे देश भर से अयोध्या पहुँच रहे थे,
कारसेवक के रूप पिताजी का भी अयोध्या जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
ये रेलवे स्टेशन बलोतरा की फ़ोटो है ओर स्वयं सेवकों ने माला ओर गुलाल लगा कर सभी कारसेवकों को विदाई दी थी
मेरे सहित परिवार के सारे लोग भी इस फ़ोटो में है
उसी परम्परा ओर संदेश को अपने भजनों के माध्यम से मैंने भी आगे बढ़ाया ओर अब जब प्रभु श्री राम मंदिर का सिलान्यास हो गया हे है तो बहुत हर्ष है कि दशकों मेहनत ओर साधना का फल मिल रहा है
जय श्री राम 🙏🙏🙏
0 Comments