जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए आभार धन्यवाद- राष्ट वादी भजन सम्राट श्री प्रकाश जी माली

Bottom Article Ad

जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए आभार धन्यवाद- राष्ट वादी भजन सम्राट श्री प्रकाश जी माली

आभार_धन्यवाद_!!
माँ के आशीर्वाद के साथ
आज मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में आप सभी शुभचिंतको द्वारा जो शुभकामनाएं प्रकट की इस हेतु आप सभी का अन्तर्मन से बारंबार साधुवाद । सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों फ़ेसबुक,व्हाट्सएप, मेसेंजर, इंस्टाग्राम, स्टेटस व मोबाईल पर प्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगो से आशीष मिला । में आपके इस प्यार से अभिभूत हूँ । फ़ेसबुक पर जिन मित्रों ने मुझे टैग करके शुभेच्छा प्रकट की उन बंधुओ का भी विशेष आभार ।

वैसे मैं व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक कमेंट का जवाब देने का आदि हूँ, परन्तु इस बार इतने ज्यादा लोगो से स्नेह पाया कि यह असंभव सा प्रतीत होता है, अतः सामुहिक एवं सार्वजनिक रूप से आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है । आप सभी की आशीष, दुआएं मुझे हर्ष से सरोबार कर रही है । ये मुझ पर आपका कर्ज़ है, जिसे मैं आपके जीवन के हर उस खुशी के अवसर पर पुनः दुगुने रूप में सूद सहित वापस करने का वचन देता हूँ । आपका बस स्नेह बना रहे । सोशल नेटवर्क के इस धरातल पर कई साथी तो ऐसे भी है जिनसे कभी मिलना तक नही हुआ परन्तु वे भी जैसे अपने परिवार का हिस्सा हो गए । बड़े कमाल की बात तो ये भी है कि रोज़ जिनसे मिलना होता है, उनमे से कई जो मेरे अपने #खास होने का दावा करने वाले भी इससे वंचित रहे । और जिनसे कभी मिले नही उनके अपनेपन ने दिल मे मुक़ाम कर लिया । बहरहाल सभी की अपनी अपनी दुनिया औऱ अपने अपने मिज़ाज है । उनसे कोई गिला शिकवा भी नही है, मैं भी कौनसा हर उस शख्स को विश कर पाता हूँ, जिससे मेरी रोज़ मुलाकात होती है । यहां बात उन अपनो की जिन्होंने अपने कीमती समय से कुछ पल चुरा कर ये अहसास दिलाया उन सभी एक बार पुनः ह्रदय से आभार ।
ईश्वर आप सभी को सुखी एवं निरोगी रखे आपकी हर मनोकामना पूरी होने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ ।
आप सभी का समय शुभ हो !!!
जय श्री राम -वन्देमातरम....


Post a Comment

1 Comments

  1. पुनः बधाई के साथ साथ धन्यवाद

    ReplyDelete