राजस्थान संगीत जगत के दादा माने जाने वाले स्व श्री कालू राम जी बिखरणीया कल्ला नागौर का निधन 19जनवरी 2021 को हो गया था लगातार चल रही बीमारी के कारण दादा का निधन हो गया दादा राजस्थानी भजनो के सम्राट माने जाने वाले श्री प्रकाश जी माली के पसंदीदा कलाकार थे prg के एक इंटरव्यू मे प्रकाश जी माली से ज़ब पूछा गया के आप राजस्थानी संगीत के किन कलाकार को सुनना पसंद करते हो तब प्रकाश जी ने कहा की मे दो लोगो को सुनना पसंद करता हु जिनमे एक नाम स्वर्गीय श्री दादा कालूराम जी बिखरणीया का भी नाम था दादा की डागड़ी रात पे प्रकाश जी माली उनके श्रद्धांजलि अर्पित करते करते रो पड़े और उन्होंने कहा की मे भूल गया की मे दादा की डागड़ी रात मे हु मेने सोचा मे लाखोटिया महादेव प्रोग्राम हु और दादा यही कही मेरे पीछे बैठे होंगे लेकिन ज़ब मेने उनकी तस्वीर पे माला लगी देखि तो मे असभीत हो गया
0 Comments