कुछ समय पहले की गयी मेरी जोधपुर यात्रा के कुछ फोटोज आपके साथ साझा कर रहा हु, जिसमे ज्यादातर फोटो रात्रि में लिए गए है , जोधपुर का रेलवे स्टेशन भारत के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन में सुमार है,
By- VikramSingh Valera |
जोधपुर रेलवे स्टेशन 1885 खोला गया था। पहली रेलगाड़ी 9 मार्च 1885 को जोधपुर से लुनी तक चली ।
जोधपुर रेलवे को बाद में 1898 में जोधपुर-बीकानेर रेलवे बनाने के लिए बीकानेर रेलवे के साथ जोड़ा गया। 1891 में जोधपुर और बीकानेर के बीच एक रेलवे लाइन पूरी हो गई थी।
0 Comments