हर शख्स के जीवन में एक व्यक्ति ऐसा जरूर होता है जिसे हम कभी व्यक्तिगत रुप से मिले हो या ना मिले हो लेकिन उसकी छवि की अमिट छाप हमारे जीवन में जरूर नजर आ जाती है!उनका समृद्धि व्यक्तित्व हमारे जीवन में बहुत ही मायने रखता है हम उनके कदम - कदम पर चलने की हर संभव कोशिश करते हैं, मेरे जीवन में एक व्यक्ति है यह किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन फिर भी बता देता हूं वह सुंदर पिचाई जी है जो सामान्य परिवार में जन्म लेने वाला शख्स , IIT KHARAGPUR से लेकर Stanford University USA तक का सफर और स्कॉलरशिप के माध्यम से पढ़ाई करने की चाहत उनके साहस को दिखाता है, और हर किसी को प्रभावित करता है! और आज उन्होंने इंटरनेट की दुनिया का सोचने समझने का नजरिया ही बदल दिया हैं, इंटरनेट की दुनिया में तख्ता पलट का काम किया हैं सुन्दर जी ने! उनके जन्मदिन कि दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
0 Comments