Kumbhalgarh Fort ( the Great Wall of India )

Bottom Article Ad

Kumbhalgarh Fort ( the Great Wall of India )

पिछली पोस्ट में हमने महाराणा प्रताप म्यूजियम के बारे में जाना .....
उसके बाद हमने कुंभलगढ़ दुर्ग जाने का निश्चय किया हालाकि ये फैसला हमारा गलत था और वहा तक पहुंचे हमे 6.30 बजे गए थे और दुर्ग 6.00 बजे ही बंद हो जाता हैं इसलिए हम ऊपर दुर्ग पर तो नही जा सके लेकिन नीचे के नजारों का आनंद लिया .....
ये राजसमंद जिले में हैं जो उदयपुर शहर से 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुंभलगढ़ किला राजस्थान राज्य के पांच पहाड़ी किलों में से एक है जिसको साल 2013 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।


अगर आप  उदयपुर शहर की यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुंभलगढ़ किला (Kumbhalgarh Fort) को देखने के लिए भी जरुर जाना चाहिए...
इसके बाद हम अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

धन्यवाद 🙏🏾







Post a Comment

0 Comments